Breaking News

 


Symptoms of low blood pressure निम्न रक्तचाप के लक्षण


उच्च रक्तचाप को ( hypertension)हाइपरटेंशन लेकिन निम्न रक्तचाप को (hypotension)हाइपोटेंशन कहा जाता है।

 सामान्यतः रक्तचाप के नीचे के रक्तचाप को निम्न रक्तचाप ( low blood pressure) कहा जाता है। इस रोग में धमनियों में रक्त का वेग क्षीण हो जाता है। इस रोग का मुख्य कारण ( defficiency of malnutrition) पौष्टिक भोजन की कमी है। लेकिन कभी-कभी खून की कमी के कारण भी एकाएक low blood pressure  हो सकता है। इसमें रोगी खड़े होने की कोशिश करते वक्त कभी बेहोश जैसा हो सकता है। शरीर में आलस्य, मस्तिष्क में भारीपन, चक्कर आदि लक्षण पैदा होते हैं।

कभी-कभी आंत,गुर्दे आदि आंतरिक अंगों में अंदरूनी रक्तस्राव के कारण भी रक्तचाप निम्न ( blood pressure low)  हो जाता है। उच्च रक्तचाप ( high blood pressure) की अपेक्षा निम्न रक्तचाप ( low blood pressure) ज्यादा खतरनाक साबित होता है। ये सभी sympotoms of low blood pressure निम्न रकतचाप के लक्षण हैं।


Home remedies of low blood pressure निम्न रक्तचाप के घरेलू उपचार


  • प्रतिदिन थोड़ी सी हींग का सेवन करें (low blood pressure) निम्न रक्तचाप ठीक हो जाएगा।


  • अगर रक्तचाप निम्न हो गया हो या हो रहा हो तो पहले थोड़ी सी मधु चाट लें। ऊपर से पानी में नींबू निचोड़ कर पी जाएं ( instant relief in low blood pressure)तुरंत रक्त संचार सामान्य हो जाएगा।


  • 150 ग्राम पानी में 30 से 35 किसमिस भिगो दें रात भर ऐसे ही छोड़ दें प्रातः एक-एक करके किशमिश को चबा चबा कर खाएं।यह (Best home remedy of low blood pressure) निम्न रक्तचाप की अचूक दवा है।


  • गाजर के रस में थोड़ी सी मधु मिलाकर रोगी को पिला दें hypotension ( low blood pressure) ठीक हो जाएगा


Treatment of low blood pressure without medicine निम्न रक्तचाप का बिना दवा के उपचार


  • रक्तचाप निम्न होते ही पानी में थोड़ी सी चीनी और थोड़ा सा नमक डालकर पिला दे। रक्तचाप सामान्य हो जाएगा । यदि निम्न रक्तचाप का रोगी मधुमेह से भी ग्रस्त हो तो उसे चीनी ना दें अथवा चीनी के बजाय सहद के साथ दें और उसे पानी में अच्छी तरह घोलकर थोड़ा सा नमक मिला कर दें ।

ये ( without medicine treatment of low blood pressure)  बिना किसी दवा के निम्न रक्तचाप का इलाज है।



Precautions and protection in low blood pressure निम्न रक्तचाप में सावधानी एवं बचाव


  • खान-पान पर विशेष ध्यान दें पौष्टिक खाने पर अधिक ध्यान दें।
  • मध्य पान आदि से दूर रहें।
  • नियमित थोड़ा बहुत तहला करें।
  • पेट को साफ रखें इसके लिए गर्म जल की बस्ती (एनिमा) का प्रयोग फायदेमंद होगा।
  • अत्यधिक तनाव ,आवश्यकता से अधिक मेहनत और सबसे बढ़कर नकारात्मक सोच का पूर्णता त्याग कर दें।
  • नित्य छाछ का सेवन करते रहें यह निम्न रक्तचाप में अधिक प्रभावी है। ( very effective in low blood pressure


Frequently asked questions in blood pressure


Q- What is the normal blood pressure range ?

सामान्य रक्त चाप की range क्या होती है?

Ans - 120/80 - 160/90


Q- What causes low blood pressure?

निम्न रकतचाप के कारण क्या हैं?

 Ans-Low blood pressure का मुख्य कारण पोषक तत्वों की कमी है । कभी कभी अंदरूनी खून का स्राव भी इसका कारण बनता है ।


Q- what is difference b/w hypotension and low blood?

निम्न रक्तचाप और hypotension में अंतर क्या है।

Ans- दोनों में कोई अंतर नहीं होता दोनो एक ही होते हैं।


Q- what is the side effects of low blood pressure?

निम्न रकतचाप के प्रभाव क्या क्या हैं।

Ans- शरीर में आलस्य, मस्तिष्क में भारीपन, चक्कर आदि लक्षण पैदा होते हैं। 


Q- what is home remedies of low blood pressure?

Low blood pressure के घरेलू उपचार क्या हैं?

Ans- कृपया आर्टिकल को पढ़े - low blood pressure


 

नोट - कृपया किसी दावा अथवा नुस्खे का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या वैद्य की सलाह जरूर लें।


Tag 


Low blood pressure ke lakshan

Home remedies of low blood pressure

बिना दवा के low blood pressure ka ilaj

Precautions in low blood pressure



2 टिप्‍पणियां:

  1. Very good explanation. Thanks for your article. This is very valuable post shared, i am very happy to read your post. Keep it up. if you want to Blood Pressure Medicine In Ayurveda so you can visit on our website.

    जवाब देंहटाएं
  2. Thank you for sharing useful information with us. please keep sharing like this. And if you are searching a unique and Top University in India, Colleges discovery platform, which connects students or working professionals with Universities/colleges, at the same time offering information about colleges, courses, entrance exam details, admission notifications, scholarships, and all related topics. Please visit below links:



    BCA Career & Future Opportunities

    Top MBA Colleges in India

    Top 10 BBA Colleges in India

    Advantages of Pursuing BBA

    Career Opportunities and Jobs after BBA

    जवाब देंहटाएं