Symptoms of motiyabind (लक्षण)-
आंख के पीछे वाला दर्पण धुंधला हो जाता है ।आंख का तारा सलेटी या सफेद रंग का दिखाई पड़ता है। आंखों से साफ दिखाई देना कम होने लगता है ।यदि समय पर उचित उपचार ना हो तो दिखाई देना बंद हो जाता है।
Home treatment of motiyabind (मोतियाबिंद के घरेलू उपचार )-
- प्याज के रस में काला सुरमा खरल करके सुखा लें। इसको सलाई से आंखों में लगाएं मोतियाबिंद में बहुत फायदा करता है।
- नीम की मींगी का चूर्ण रात को आंखों में लगाकर सो जाएं। नित्य ऐसा करने से कुछ ही दिनों में motiyabind theek ho jayega।
- तंबाकू 10 ग्राम को अरंडी के 40 ग्राम तेल में खरल करने के बाद प्रतिदिन सुबह-शाम सलाई द्वारा आंखों में लगाएं।
- 10 ग्राम शुद्ध साहब, 10 ग्राम सफेद प्याज क अर्क तथा भीमसेनी कपूर 2 ग्राम -तीनों को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर कांच की शीशी में रख लें सोने से पहले आंखों में अंजन की तरह लगाने से मोतियाबिंद खत्म हो जाता है। अगर भीमसेनी कपूर उपलब्ध ना हो तो केवल शहद और प्याज का अर्थ भी अच्छा फायदा करता है।
- बड़े नींबू में छिद्र करके उसमें हल्दी की दो गांठ डालकर रख दें एक हफ्ते बाद गांठे निकाल दें।इन गांठो को चंदन की तरह घिसकर लगाने से मोतियाबिंद के शुरुआती दिनों में अच्छा फायदा पहुंचता है।
- नौसादर को बारीक पीसकर उसे कपड़े से महीन छानकर आंखों में नित्य लगाएं मोतियाबिंद खत्म हो जाएगा।
- लाहौरी नमक चमकदार 15 ग्राम तथा कूजा मिश्री 30 ग्राम दोनों को खरल में डालकर सुरमा बनाएं। इसका इस्तेमाल प्रारंभिक अवस्था में करने पर मोतियाबिंद में अच्छा फायदा होता है।
- मोतियाबिंद में पतंजलि का आई drop जोकि दृष्टि आई ड्रॉप के नाम से आता है वह भी जबरदस्त काम करता है।
ये सारे best home treatment of motiyabind है जो अच्छा काम करते है।
मोतियाबिंद का दवा रहित उपचार ( motiyabind treatment without medicine)-
- आंखों को धूल गर्दे से बचाए रखना चाहिए।
- स्वच्छ एवं ताजे जल से आंखों को धोते रहना चाहिए।
precautions in motiyabind ( मोतियाबिंद में सावधानी एवं बचाव) -
- यदि दवाओं से मोतियाबिंद ठीक ना हो रहा हो तो यथाशीघ्र चिकित्सक से परामर्श लेकर ऑपरेशन करा लेना ही उचित रहता है।
- डॉक्टर की सलाह से चश्मा धारण करना भी फायदेमंद है।
अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ' धन्यवाद
Tags