कब्ज दातों की गंदगी ,अधिक गर्म या अधिक ठंडे पदार्थ का सेवन आदि कई कारणों से दांतों में दर्द शुरू हो जाता है। भोजन के बाद दांतों में अन्न कड़ फसे रह जाते हैं। उनकी उचित सफाई नहीं करने से tooth pain शुरू हो जाता है।
सिर में भारीपन रहता है।मसूड़े और दांतों में दर्द होता है यह दर्द कभी कम और कभी ज्यादा होता रहता है रोगी कुछ खा पी नहीं सकता है जिसके कारण रोगी दिन बा दिन कमजोर होता जाता है। कभी-कभी प्रभावित दांत को उखाड़ ना भी पड़ जाता है।
सिर में भारीपन रहता है।मसूड़े और दांतों में दर्द होता है यह दर्द कभी कम और कभी ज्यादा होता रहता है रोगी कुछ खा पी नहीं सकता है जिसके कारण रोगी दिन बा दिन कमजोर होता जाता है। कभी-कभी प्रभावित दांत को उखाड़ ना भी पड़ जाता है।
Remedies of tooth pain by smelling ( नस्य उपचार )
- एक साधारण सा कागज लेकर उसे जलाएं और उसके धुए को जिस तरफ दांत में दर्द हो उसके विपरीत दिशा में नाक से सूघेंगे दर्द एकदम बंद हो जाएगा।
- खुश्क मकोय का धुवां उस दाढ़ को दें जिस में दर्द है। दर्द बंद हो जाएगा। दो तीन बार धुवां देना काफी होगा।
Home remedies of tooth pain ( दांत दर्द का घरेलू उपचार)
- अदरक तथा तुलसी के पत्तों का रस रुई के फाहे से दर्द वाली जगह पर रख दें दर्द में आराम मिलेगा।
- लोंग का चूर्ण लगभग एक चम्मच लेकर उसमें नींबू का रस मिलाकर दांतों पर मलें दांतों का दर्द गायब हो जाएगा।।
- नीला तूतिया 10 ग्राम, सफेद कत्था 10 ग्राम दोनों को अलग-अलग तवे पर भून कर जला लें। फिर इन्हें अच्छी तरह पीसकर मिला लें। दवा तैयार है इसमें से थोड़ी थोड़ी दवा दिन में दो से तीन बार मसूड़ों और दांतों पर मल कर लार टपकाए । लाल टपकाते हुए भी दातों पर दवा घिसते रहे। ध्यान रखें लार पेट में ना जाने पाए।
- एक गिलास पानी में 1 ग्राम नमक तथा 3 ग्राम गन्ने का सिरका मिलाकर कुल्ला करें और quick relief in tooth pain पाए।
- आंवले के रस में थोड़ा सा कपूर मिलाकर लगाएं इससे quick relief in tooth pain मिलेगा।
- अदरक का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसमें नमक लगाकर दातों के नीचे दबा कर रखने से दर्द में आराम मिलता है।
- गुड़ का शरबत बना ले और उसे कुनकुना गर्म करके बार-बार कुल्ला करें इससे दांतों का दर्द ठीक हो जाता है।
- पिसी हुई हल्दी का चूर्ण दांत पर मलने से भी दर्द में आराम मिलता है।
- लौंग का चूर्ण बनाकर दातों के भीतर रख ले।
- गेंदा फूल के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांतों का दर्द खत्म हो जाता है ।
- अखरोट का छिलका छाया में सुखाकर खूब बारीक पीस लें। इसे मंजन की तरह दातों पर मले।
- यदि दाढ़ के दांत में दर्द है तो खूब पक्की हुई एक लाल मिर्च लेकर उसका सारा बीज निकाल दें और डंठल तोड़ दें। शेष भाग पीसकर रस निकालकर कपड़े से छान लें।जिधर से दाढ़ में दर्द है उस और के कान में (दांत में नहीं) दो-तीन बूंद रस टपका दे दर्द ठीक हो जाएगा ।
Remedy of tooth pain without medicine ( दांत दर्द का दवा रहित उपचार )
- पीपल की ताजी जटा लेकर रोज दातुन करें। कीड़े शर्तिया मर जाएंगे कीड़े शर्तिया मर जाएंगे।
- नीम की दातुन करने से भी फायदा होता है।
सावधानी एवं बचाव (precaution in tooth pain)
- हल्का तथा सुपाच्य भोजन करें ।
- इस वक्त अगर दांत में दर्द हो तो कोई टेबलेट ना खाएं।
- कब ना रहने दें।
- दांतो की सफाई नियमित रूप से करें।
अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ' धन्यवाद
Tags