Sharab Ka Nasha utarne ke upay शराब का नशा उतारने के उपाय -
- ककड़ी को काटकर शराब पिए व्यक्ति को खिला देने से नशा उतर जाता है।
- ककड़ी और प्याज दोनों का रस निकालकर दोनों को मिलाकर पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है।
- अनारदाना तथा बिजौरा नींबू के अंदर की केसर खिलाने से sharab ka nasha turant utar jata hai
- इमली को ले लें तथा उसका शरबत बनाकर शराब पिए व्यक्ति को पिलाने से शराब का नशा कम हो जाता है।
- हरे धनिए का रस पिला देना नसा तुरंत उतर जाएगा।
- 20 ग्राम देसी घी में 10 ग्राम शक्कर मिलाकर चटा दे नशा तुरंत उतर जाएगा
- लाल फिटकरी को घोलकर पिला दे। प्राणघातक नशा भी उतर जाता है।
- कपास के पत्तों का रस पीस कर दो शराब पिए व्यक्ति को पिला देना नशा उतर जाता है।
- बिनौले की गिरी में फिटकरी मिलाकर खिलाएं। नशा उतर जाएगा ।
- प्याज का रस 100 से 150 ग्राम की मात्रा में पीला दे sharab ka nasha utar jayega
Holi par bhang Ka Nasha utarne ka upay होली पर भांग का नशा उतारने का उपाय-
कहां गया है "गंग ते दूनी तरंग उठे जब अंग में आवत भंग भवानी".
लेकिन यही तरंग कभी-कभी कितना नुकसान भी साबित हो सकती है यह वही बता सकता है जिसने भांग का सेवन किया हो।अगर कभी भांग का नशा तीव्र हो जाए तो निम्न उपचार काम में लाए जा सकते हैं जिससे नशा उतारा जा सकता है।
लेकिन यही तरंग कभी-कभी कितना नुकसान भी साबित हो सकती है यह वही बता सकता है जिसने भांग का सेवन किया हो।अगर कभी भांग का नशा तीव्र हो जाए तो निम्न उपचार काम में लाए जा सकते हैं जिससे नशा उतारा जा सकता है।
- अरहर की दाल को पानी में भिगोकर अच्छी तरह पीसकर छान लें।इस पानी को पिलाने से भांग का नशा उतर जाता है।
- अमरूद खाने अमरूद के पत्तों का रस पिलाने से भांग का नशा उतर जाता है।
- आधा चम्मच सोंठ को ठंडे पानी के साथ खाने से भांग का नशा कम हो जाता है।
- भांग के नशे को उतारने के लिए खटाई बहुत ही कारगर होती है इसलिए इमली खाने से नशे का असर कम हो जाता है।
- हरे धनिए का रस पीने से भांग का नशा कम हो जाता है और धीरे-धीरे उतर जाता है।
- नशे में अगर रोगी मूर्छित हो जाए तो जामुन की नरम कोपले खिलाएं और ऐसा करने से वह होश में आ जाएगा तथा उसका नशा भी उतर जाएगा।
- जामुन के 2 पत्तों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाकर पीड़ित व्यक्ति को पिला देना नशा तुरंत उतर जाता है।
- सुबह-शाम सेब खाने से भांग की लत छूट जाती है।
अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ' धन्यवाद
Tags
नशा उतारने का उपाय बताइए
गांजे का नशा उतारने के उपाय
शराब का नशा उतारने के उपाय
शराब का नशा कितने समय तक रहता है
शराब पीने के बाद उल्टी
होली पर भांग का नशा उतारने के उपाय
गांजे का नशा उतारने के उपाय
शराब का नशा उतारने के उपाय
शराब का नशा कितने समय तक रहता है
शराब पीने के बाद उल्टी
होली पर भांग का नशा उतारने के उपाय